सपा संस्थापक सदस्य रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र का निधन, कोरोना पॉजिटिव थे दिनेश

लखनऊ जनमत। सपा के संस्थापक सदस्य रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की मौत तीन माह बाद ही परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मंगलवार को उनके मझले पुत्र दिनेश वर्मा का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह भण्डारण निगम लखनऊ में क्लर्क थे। उनकी मौत से सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
बीते 26 मार्च को लाकडाउन के दौरान ही लम्बी बीमारी से पीड़ित पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के संस्थापक सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था। यह दर्द अभी परिवार भूल नहीं पाया था कि मंगलवार को उनके पुत्र दिनेश वर्मा (48) का दिल्ली स्थित अस्पताल में निधन हो गया। वह लखनऊ में गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास रहते थे। उन्हें पहले 20 जून को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मगर पांच दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कर दिया गया था। दिनेश वर्मा को फिर कुछ परेशानी हुई। वर्ष 2007 में उनकी माताजी ने किडनी दी थी, उसका ट्रांस्प्लांट किया गया था। दिनेश वर्मा को उसी के संदर्भ में दिक्कत हुई। जिस पर परिजनों ने उन्हें दिल्ली एस्कार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया था। मंगलवार को करीब 12 बजे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वहां पर हुई जांच में भी वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पूर्व सांसद स्व. बेनी वर्मा के करीबी मोहम्म्द सबाह ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'