नवागत एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
बदायूँ जनमत। नवागत एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने और एपसी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने अधीनस्थों को कानून व्यवस्था मजबूत करने व अपराध पर नियंत्रण करने को प्राथमिकता देने के दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस कर्मी दायित्व का निर्वाहन बखूबी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पिछले दिनों शासन ने पुलिस मुख्यालय में एएसपी पद पर तैनात प्रवीण सिंह चौहान का स्थानांतरण जिले के एसपी सिटी पद पर किया था। वह एसपी सिटी रहे जितेंद्र श्रीवास्तव का स्थान लेंगे।
वहीं नवागत एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने यहां पहुचकर कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे हाथरस के एएसपी के पद पर तैनात थे। शासन ने यहां पर तैनात रहे एसपी देहात डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह का एसपी क्राइम के पद पर कानपुर नगर जनपद में स्थानांतरण कर दिया है। नवागत एसपी देहात ने सोमवार को कार्यालय पहुचंकर एसएसपी से भेंट की और विधिवत चार्ज संभाल लिया।
टिप्पणियाँ