दो दिन में ही बिगड़ गई उसहैत की व्यवस्था कूड़े के लगे ढ़ेर, नगर पंचायत बेख़बर
बदायूँ जनमत। शनिवार को कस्बा उसहैत में एक ही परिवार की दो महिलाऐं कोरोना संक्रमित निकलीं थी। उसके बाद से आज तक नगर की गली गली को सील करने का काम चल रहा है।
उधर दो दिन में ही उसहैत नगर पंचायत की व्यवस्था भी चरमरा गई। गलियों में कूड़े के ढेर लगना शुरू हो गये हैं, और उससे निकलने वाली बदबू नई नई बीमारियों को दावत दे रही है। इतना ही नहीं प्रशासनिक लापरवाही और क्षेत्रीय लेखपाल के ढ़ीले रवैये के चलते कल से 24 लोग भूखे हैं। जिनमें कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। पॉजिटिव निकलने वाली महिलाओं के परिवार के 24 सदस्यों को शनिवार रात से ही होम क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद कल कानूनगो कुतुबुद्दीन अहमद ने हल्का लेखपाल को उनके लिए खाने की व्यवस्था का आदेश दिया था। लेखपाल मैकूलाल के ढीले रवैये के चलते कल से आज तलक 24 होम क्वारंटीन लोगों को खाना नहीं पहुंचा। वहीं पूरा उसहैत सील होने के कारण आसपास के मोहल्ले के लोग भी दूध, सब्जी और आवश्यक वस्तुओं को लेकर परेशान रहे। ऐसी स्थिति में जब सभासद, चेयरमैन आदि ने हाथ खड़े कर लिये तब जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ की टीम ने कई बीमारी बच्चियों को निकालकर अस्पताल से दवाई दिलवाई। नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के कारण उसहैतवासियों में भारी रोष है।
उसहैत के वार्ड संख्या 5 में लगा कूड़े का ढ़ेर : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ