बदायूं में निकले 7 कोरोना पॉजिटिव, उसहैत में 2 संक्रमित, एक्टिव केस हुए 52 - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज रविवार बदायूं के लिए अशुभ साबित हुआ। आज जिले में सात पॉजिटिव पाए गए। जिसमें कस्बा उसहैत के मोहल्ला सरॉय में 2, बदायूं के मोहल्ला पटियाली सरॉय में 2, सिरसौली में 3 कोरोना संक्रमित निकलने हैं। अब एक्टिव केस 52 हो गये हैं।
टिप्पणियाँ