सत्यदेव विद्या पीठ कॉलेज का परीक्षाफल हाईस्कूल का 92 और इंटर का 95 प्रतिशत रहा
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र के गांव जबाहर नगला स्थित सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में 92.8% तथा इण्टरमीडिएट में विज्ञान का 95.71%, कृषि विज्ञान का 96% तथा कृषि विज्ञान प्रथम वर्ष 94.44% रहा।
कालेज के प्रधानाचार्य सत्यदेव यादव ने बताया कि हाईस्कूल मे अंकित बाबू और वाजिद अख्तर ने बराबर अंक 87% प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि अरुषि यादव ने 83% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इण्टरमीडिएट में हार्दिक शुक्ला ने 77.8% प्राप्त कर कालेज टाप किया है। वहीं इण्टर कृषि से आशीष यादव ने 77.3% अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कालेज की प्रबंधक मीरा देवी यादव ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
टिप्पणियाँ