कोरोना संक्रमित के जनाजे में शामिल हुए लोगों ने जिला अस्पताल जाकर दिए सैम्पल
बदायूँ जनमत। कोरोना संक्रमित युवक के जनाजे में शामिल होने वाले लोगों ने आज स्वेच्छा से जिला अस्पताल जाकर कोविड -19 की जाँच को सैम्पल दिये।
बता दें विगत 19 जून को कस्बा बिसौली में एक फल विक्रेता युवक की मौत हो गई थी। सुपुर्देखाक होने के बाद 20 जून को रिपोर्ट आने पर पता चला कि युवक कोरोना संक्रमित था। इसके बाद जनाजे में शामिल होने वाले लोगों और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। प्रशासन ने मृतक के परिवार सहित 60 लोगों के सैम्पल जाँच को भेजे थे। कल 24 जून की शाम को बिसौली के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिनमें कुछ लोग जनाजे में शामिल होने वाले भी थे। इसके बाद अन्य लोगों में भी भय पैदा हो गया। जिसके चलते जनाजे में शामिल होने वाले मृतक के कस्बा उसहैत निवासी 19 रिश्तेदारों ने आज स्वेच्छा से जिला अस्पताल जाकर जाँच को सैम्पल दिये हैं। उसहैत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि बिसौली जाने वाले लोगों ने स्वेच्छा से 19 लोगों की लिस्ट बनाकर दी थी। जिसकी सूचना सीएमओ को दी गई, सीएमओ ने जिला अस्पताल बुलाकर सैम्पल लिया है। जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आयेगा।
टिप्पणियाँ