कोरोना को लेकर उसहैत पंचायत प्रशासन की लापरवाही, नहीं कराई बैरिकेटिंग पुलिस ने खुद की अस्थाई रोकथाम
बदायूँ जनमत। आज कस्बा उसहैत में दो महिलाऐं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इससे नगर व क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोहल्ले को घेराबंद किया।
उधर जानकारी होने के बावजूद उसहैत नगर पंचायत ने कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया। स्वयं थानाध्यक्ष अमृत लाल द्वारा अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी को बार बार फोन पर अवगत कराया और मोहल्ले को सील कराने का आग्रह किया। इसके बावजूद न तो नगर का कोई कार्मचारी पहुंचा और न ही ईओ, वहीं देर रात ट्रेक्टर को भेजकर केवल मोहल्ले को सेनिटाइज कराकर नगर पंचायत प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया।
काफी देर तक नगर पंचायत प्रशासन और तहसील प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई तो स्वयं थाना पुलिस ने तख्त व बेंच लगाकर अस्थाई रूप से मोहल्ले का आवागमन रोका है। उधर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने कल सुबह आने की बात कही है।
पुलिस द्वारा अस्थाई रूप से गई मोहल्ले की रोकथाम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ