हत्या - आत्महत्या : विद्यालय परिसर में पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव - Janmat Express

बदायूँ जनमत। आज सुबह सुबह एक गांव में फांसी लगा कर जान देने की खबर आग की तरह से फैल गई। एक युवक का शव पेड़ पर बंधी एक कपड़े की चीर से गले में फंदा लगा और घुटनों के बल पर जमीन पर टिका हुआ था। इसलिए कई ऐसे सवाल पैदा हो गये जिससे यह कह पाना मुश्किल है कि युुवक नेे आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है। 
थाना बिनावर क्षेत्र में आज सुबह के समय में कुछ लोग जंगल में शौच के लिए निकले तो लोगों ने देखा समसपुर बल्लू मार्ग पर स्थित पण्डित यादराम शर्मा मेमोरियल विद्यालय परिसर में एक युवक पेड़ पर लटकते हुआ है। धीरे धीरे गांव में यह खबर आग की तरह फ़ैल गई और भीड़ इकट्ठा होने लगी। पेड़ पर लटके व्यक्ति की पहचान सुरेश सक्सेना पुत्र माईदयाल सक्सेना के रूप में हुई। तब सक्सेना परिवार के लोगों के साथ साथ अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर व्यक्ति ने फांसी लगाकर मौत को गले क्यूं लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मौत का कारण जानने को जाँच में जुट गयी है।
 (रिपोर्ट : शिवेन्द्र यादव)
पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ युवक का शव : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग