कोरोना अपडेट : उसहैत में 194 लोगों के लिए सैम्पल, रिपोर्ट आने तक होंगे क्वारंटीन - Janmat Express
बदायूँ जनमत। शनिवार को कस्बा उसहैत के मोहल्ला सरॉय में एक ही परिवार की दो महिलाऐं कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। जिनके परिवार के 24 लोगों सहित 194 लोगों के सैम्पल जाँच को भेजे गए हैं।
आज मंगलवार को उसहैत के अहमद हसन कॉलेज में डॉक्टर शकील अहमद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैम्पल लेने पहुँचीं। वहीं उसहैत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राहुल सिद्धार्थ की टीम के सहयोग से लोगों के सैम्पल लिये गये। इससे पहले उसहैत थानाध्यक्ष अमृत लाल ने पुलिस फोर्स के साथ सभी संदिग्ध लोगों को नगर के अहमद हसन कॉलेज में एकत्रित किया। इसमें उसहैत के मोहल्ला सरॉय, मोहल्ला बुढ्ढा, मोहल्ला बंजारान और ग्राम पजावां के लोग शामिल हैं। वृद्ध, बच्चे और महिलाओं समेत कुल 194 सैम्पल लिये गये हैं। संभवता बताया जा रहा है कि दो दिन बाद इनकी रिपोर्ट आयेगी। तब तक सभी लोगों को अपने अपने घरों में क्वारंटीन रहना होगा।
उसहैत के अहमद हसन कॉलेज में कोरोना के सैम्पल लेती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ