लॉकडाउन में हुआ कर्जे से तंग आकर खुदकुशी करने वाले युवक के परिवारजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम लोढ़ा बहेड़ी में आर्थिक परेशानियों के चलते खुदकुशी करने वाले युवक के परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि लोढ़ा बहेड़ी में युवक द्वारा आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी के मामले में कांग्रेस हाई कमान ने संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल मंडल को यहां भेजा है। हमने परिवारजनों से वार्ता की एवम हर सम्भव हम सहायता करने को तैयार हैं। देश व प्रदेश में आये दिन मीडिया में बैठकर देश व प्रदेश के मंत्री मजदूरों और गरीबो के हित की हवा हवाई बातें करते हैं। आए दिन प्रदेश में आर्थिक तंगी एवम भुखमरी से तंग आकर मध्यमवर्गीय द्वारा खुदकुशी की खबरे आ रही है पर भाजपा सरकार मौन धारण किये हुए है जिसकी हम निंदा करते है।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी, दिनेश गौड़, श्याम सिंह मौजूद रहे।
मृतक के परिवार से बात करते हुए कांग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग