खुलासा : धार्मिक स्थल के चढावे का हिसाब मांगने पर की गई थी अधेड़ की हत्या - Janmat Express

बदायूँ जनमत। कल देर शाम वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में हुए विवाद में अधेड़ की हत्या हो गई थी, दोनों पक्षों की ओर से विवाद होने की अस्ल वजह स्पष्ट नहीं की गईथी।आज पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि कस्बे में बने धार्मिक स्थल का गांव के लोगों द्वारा हिसाब मांगने पर धार्मिक स्थल की देखभाल करने वाले ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक अधेड़ को क्रिकेट खेलने वाले बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं मृतक के परिजनों ने थाने में नामजद तहरीर दी है।
वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में एक मजार है। जिसकी देखभाल गांव का ही सरवर पुत्र बुन्दा शाह करता है। मजार पर जायरीन रुपये व चादर चढ़ाते है। जिससे मजार पर काफी पैसा आता है। मजार गांव के सर्वसमाज का है। जब गांव के शाकिर (55) पुत्र फूल शाह ने और ग्रामीणों के साथ मिलकर सरवर से मजार पर आने वाले पैसे का हिसाब मांगा तो वह आग-बबूला हो गया। शनिवार की रात सरवर ने अपने बेटे अनवर, शहबाज व बच्चन पुत्र मस्सू के साथ मिलकर शाकिर पर लाठी-डंडो से प्रहार करना शुरू कर दिया और लाठी-डंडो से पीट-पीटकर शाकिर को मौत के घाट उतार दिया। मारपीट होती देख और लोग मजार से भाग आए और घटना की जानकारी शाकिर के परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर जब तक परिजन पहुंचे तब तक शाकिर की मौत हो चुकी थी। परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिजनो ने सरवर पुत्र बुन्दा शाह, अनवर, शहबाज व बच्चन पुत्र मस्सू के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। वहीं शहबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम हाउस पर घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'