पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बदायूँ जनमत। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल के मूल्यों की वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 6 वर्षों में डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे आम जनमानस के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पेट्रोल डीज़ल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया गया साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी केे नाम दिया गया।
उन्होंने कहा की कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है पिछले 3 माह से धंधे रोजगार सब बंद पड़े है। लोग कैसे कैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से जरूरत के सभी सामान महंगे हो रहे है। सरकार को चाहिए था कि इस समय लोगो की मदद की जाए लेकिन, ये सरकार आमजनता को लूटने का काम दिनों दिन किये जा रही है। किसान परेशान था, डीजल का दाम बढ़ने से उसकी हालत और भी ख़राब हो जाएगी। अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल प्रति बैरल की कीमत कम होने के बावजूद दुगना टेक्स बसूला जा रहा है। भाजपा सरकार के मंत्री बयान दे रहे है कि पेट्रोल डीजल के दाम हमारे बस में नहीं हैं। यह वही नरेंद्र मोदी और भाजपा है जिसके नेता 2014 से पहले पेट्रोल डीजल की कीमतो में जरा सी भी बढ़ोतरी होने पर सड़कों पर उतर आया करते थे, आज कहा सो रही है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महंगाई कैसे बढ़ रही है में जानता हूँ, सत्ता में हूँ मुझे सब पता है, ये सत्ता का खेल होता है। तो अब मोदी महंगाई कम क्यों नहीं कर रहे। पेट्रोल डीजल के दाम कम क्यों नही कर रहे। मोदी सरकार को देश का जनता जान चुका है। इनकी पूजा करने वाले लोग इन्हें गालियां दे रहे हैं। पीसीसी सदस्य सुरेश राठौर, असरार अहमद, इखलास हुसैन, जितेंद्र कश्यप, अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन वफ़ाती मियाँ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद अली, एनयूएसआई जिलाध्यक्ष जाहिद ग़ाज़ी, गौरव सिंह राठौर, रफत अली खान, बब्बू चौधरी, एराज चौधरी, रोहित शर्मा, रजनीश तिवारी, श्याम सिंह, अकबर, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मोहम्मद यसब, आईएनसी वारियर्स इंचार्ज अरबाज रज़ी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ