कुदरत का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, दर्जनों झुलसे

पटना जनमत। बिहार में गुरुवार को आसमानी बिजली (टनका) कहर बन कर टूटी और 83 लोगों की जिंदगी लील गई। लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 40 लोग झुलस कर घायल भी हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है। पहले यी आकड़ा मात्र 22 लोगों का ही रहा, लेकिन जैसे जैसे जिलों का आकड़ा मिलता गया संख्सा 82 तक पहुंच गया।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से 83 लोगों की मृत्यु पर दुख में किया है । उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
आकाशीय बिजली से बसे अधिक लोगों की जान गोपालगंज जिले में गई। यहां टनका गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं मधुबनी में दंपती सहित आठ लोग ठनका की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे।
उत्तर बिहार में 22 लोगों की मौत हुई है। लगभग दर्जन भर लोग झुलस गये जिनका अभी विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है।

चंपारण और मिथिलांचल में सर्वाधिक मौतें हुईं। मधुबनी में आठ, मोतिहारी और दरभंगा में ठनका गिरने से चार-चार लोगों की मौत हो गई। बेतिया और समस्तीपुर में दो-दो, सीतामढ़ी में एक और शिवहर में एक मौत हुई।
वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में वज्रपात से 17 लोगों को मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हैं। सबसे ज्यादा बांका में पांच लोगों की मौत हुई, पूर्णिया में तीन, जबकि सुपौल और खगड़िया में दो-दो लोगों की जान गई। इसके अलावा सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, जमुई और भागलपुर जिले में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं ठनका की चपेट में आने से खगड़िया में सात और किशनगंज तथा भागलपुर में एक-एक व्यक्ति घायल हैं।
वहीं, नवादा के वारिसलीगंज में चार सहित आठ, सीवान में अलग-अलग जगहों पर तीन और औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में ठनका गिरने से तीन की मौत हुई। जबकि जहानाबाद के मखदुमपुर और छपरा के बनियापुर स्थित तख्त भिठी में ठनका गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई।

मधुबनी में पति-पत्नी व पिता-पुत्र-बहू की गई जान

भारी बारिश के बीच वज्रपात ने मधुबनी जिले में दो परिवारों को उजाड़ दिया। यहां घोघरडीहा में खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की मौत ठनका गिरने से हो गई। वहीं, फुलपरास में एक ही परिवार के पिता, पुत्र व बहू की दर्दनाक मौत हो गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'