उसहैत में भाकियू की पंचायत : निशाने पर रहे थाना, बैंक और गेँहू सेंटर
उसहैत जनमत । नगर की जिला सहकारी बैंक के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता गुट की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ ।
पंचायत में किसानों ने थाना प्रभारी पर किसानों से अभद्रता का आरोप लगया साथ ही नगर पंचायत प्रशासन पर भी किसानों और टैंपू व तांगा बुग्गी चालकों से अवैध बसूली करने का आरोप लगया गया । वहीं भाकियू के जिला महासचिव सत्यशेखर प्रधान ने कहा कि नगर की पंजाब नैशनल और सर्व यूपी बैंकों में किसान मुद्रा लोन और केसीसी पर जमकर दलाली हो रही और खुलेआम दस प्रतिशत की रिश्वत ली जा रही है । दातागंज तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी ने कहा कि सेंटरों पर किसानों का गेँहू बिचौलियों के माध्यम से लिया जा रहा है । जिससे उन्हें निर्धारित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है ।
बैठक के बाद जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय एसआई को एक ज्ञापन सौंपा गया । इस मौके पर जिला प्रवक्ता हवलदार कश्यप, सूरज पाल सिंह, अनीस अहमद, मुनीश गुप्ता, राजकुमार सिंह राजू आदि के साथ महिला कार्यकत्रियाँ भी उपस्थित रहीं ।जनसमस्याओं को लेकर एसआई को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू कार्यकर्ता : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ