उझानी पुलिस ने ढ़ाई क्विंटल गोमांस सहित दो गिरफ्तार किए

बदायूँँ जनमत । गौ तस्करी एवं गौकशी के मामले में बदनाम जिले की पुलिस को आज उस समय राहत मिली जब पुलिस ने एक मकान पर धावा बोलकर वहां से ढाई कुंतल मांस व उपकरण के साथ मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया ।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान पर धाबा बोलकर लम्बे समय से हो रही गौकशी का भंडाफोड़ कर ढाई कुंतल माँस के साथ दो लोगों को धर दबोचा जबकि इस कार्य में लिप्त महिला समेत आधा दर्जन लोग मौका पाकर फरार हो गए, जिनको पुलिस तलाश कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगर के मानकपुर रोड स्थित एक मकान में गौकशी का धंधा हो रहा है । सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाल जितेंद्र सिंह ,कस्वा इंचार्ज शिवेंद्र सिंह भदौरिया, एसआई राकेश वर्मा ,एस आई संजय शर्मा ,समेत भारी पुलिस बल ने बताये गए ठिकाने पर दबिश देते हुये मौके से ढाई कुंतल प्रतिबंधित माँस व् उपकरण आदि बरामद कर मोहल्ला पठान टोला निवासी जमील पुत्र कल्लू व् मोहल्ला अयोध्या गंज निवासी राशिद पुत्र अच्छन को धर दबोचा ।
गिरफ्तार युवकों ने इस अवैध धंधे  में लिप्त आधा दर्जन लोगों के नाम का खुलासा किया है जो मौके से फरार हो गए l
कार्य वाहक कोतवाल ने बताया कि गौकशी का यह धंधा लम्बे समय से चलने की पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने इस अवैध धंधे का आज खुलासा कर दो लोगों को रंगे हाथों धर दबोचा ।
पुलिस ने इस धंधे के बारे में जो रहस्योद् घाटन किया वह वाकई चौंकाने वाला है ।
पुलिस के अनुसार इस धंधे की संचालिका एक महिला है जो अभी हत्थे नही चढ़ी है । इसके आलावा बुंदा पुत्र इब्राहीम निवासी मोहल्ला पठान टोला, रिज़वान व जाहिद पुत्रगण असलम निवासी मोहल्ला गद्दी टोला, शाकिर पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला बहादुर गंज, भूरे कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी फरार बताये जाते हैं ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'