बदायूँ में काँग्रेसियों ने फूँका कर्नाटक के राज्यपाल का पुतला /Janmat
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष साजिद अली के संयुक्त नेतत्व में लोकतंत्र को बंधक कर भाजपा को सरकार बनवाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर कर्नाटक के राज्यपाल का पुतला दहन किया गया । धरने में प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वैजू भाई वाला ने अल्पमत पार्टी भाजपा को सरकार बनाने के लिए अंनत: आमंत्रित कर ही लिया जबकि पूर्ण बहुमत कांग्रेस एवं जेडीएस गठबंधन के पास है और कांग्रेस एवं जेडीएस ने राज्यपाल के यहां सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था । किन्तु राज्यपाल ने बहुमत प्राप्त दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया बल्कि अल्पमत वाले दल भाजपा को आमंत्रित कर लिया । यद्यपि की इस बात की पहले ही प्रबल आशंका जताई गई थी कि केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव मे राज्यपाल ऐसा निर्णय ले सकते हैं और अंनत: वही हुआ भी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आज़म अली ने कहा कि इस निर्णय से आज कर्नाटक ही नही पूरे देश मे संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है देश खतरे मे है संविधान खतरे मे है । जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा हम सबको अपने देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आना होगा और फासिस्ट वादी शक्तियों के खिलाफ लडाई लड़नी होगी । संचालन यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शफी अहमद ने किया । इस अवसर पर मुन्नालाल सागर, पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर, रफत अली खान, एनएसयुआई सोशल मीडिया कोर्डिनेटर मोहसिन खान, इखलास अली, एनएसयुआई अध्यक्ष जाहिद ग़ाज़ी, जमशेद तुर्क, वीरपाल सिंह यादव, सुनील कश्यप, आशु पाल सबलू अंसारी, शिवम वर्मा, राजेश, ऋषभ सक्सेना, चाँद बाबू, अज़हर अली, अनब आदि मौजूद रहे ।
बदायूँ में कर्नाटक के राज्यपाल का पुतला जलाते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।
बदायूँ में कर्नाटक के राज्यपाल का पुतला जलाते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ