सदर कोतवाल ने चोरी की मोटरसाइकिल व डोंडा सहित युवक को गिरफ्तार किया

बदायूँ जनमत । थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुये चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई तथा चोर भी पकड़ा गया ।
01 मई को दिनेश कुमार वार्ष्णेय पुत्र ओमकार नाथ वार्ष्णेय  निवासी प्रोफेसर कालोनी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा एच एफ डीलक्स यूपी 24 आर 3776 इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास से चोरी होने के संबंध में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देश व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह व एसआई सत्य सिंह, प्रवेश पाठक आज वृहस्पतिवार को अभियुक्त अंकुर खंडेलवाल पुत्र विष्णु दयाल खंडेलवाल निवासी मीरा जी चौकी को मय चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ 15 किलो डोडा पास्ता के साथ पकड़ा गया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास से चोरी की थी । मौके पर वादी मुकदमा दिनेश कुमार  उपरोक्त भी आ गये जिन्होने अपनी मोटरसाइकिल  को पहचाना । कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में पंजीकृत मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोतरी करते हुए अवैध डोडा पोस्ता के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 288/18 धारा 8/15  एनडीपीएस एक्ट वनाम अंकुर दयाल पंजीकृत कर जेल भेजा गया । वही थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा 236/18 धारा 308/324/504 आईपीसी में वांछित अभियुक्त जावेद इशरत पुत्र छिद्दा निवासी ऊपर पारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में चोरी की मोटरसाइकिल व अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'