6 दिन पहले बने दुल्हा की सड़क हादसे में मौत

कछला जनमत । गुरूवार शाम एक सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवक की मौत हो गई । मृतक की 6 दिन पहले ही शादी हुई थी और उसके हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी थी ।
हादसा आगरा-बरेली हाईवे पर हुआ, जिला कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गाँव शाहपुरमाफी के निवासी शिशुपाल उर्फ पवन की शादी बदायूं से शुक्रवार 11 मई को हुई थी। आज गुरुवार शाम शिशुपाल अपनी पत्नी को बदायूं छोड़ वापस घर लौट रहा था। कछला पेट्रोल पम्प के समीप मोड़ उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक टैक्टर से टकरा गयी। इसमें बाइक सवार शिशुपाल बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर घायल को उझानी अस्पताल में भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
सूचना पाते ही मृतक के अन्य रिश्तेदार भी उझानी अस्पताल में पहुंच गए। मृतक शिशुपाल के हाथों की मेहँदी भी छूटी है,  परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिशुपाल की बहन अनीता दो भाईओं की मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पा रही है, दरअसल शिशुपाल के छोटे भाई की करीबन चार साल पहले एक नहर में डूबने से मौत हो गयी थी। फ़िलहाल पुलिस ने शिशुपाल का शव पोस्टमार्टम कराने भेज दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग