उसहैत पुलिस ने किया बालिका की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

उसहैत जनमत । क्षेत्र के गांव माधुरी नगला में अपनी ननिहाल आई ग्यारह वर्षीय बालिका शाम के समय अपने नाना सुन्दर लाल को खेत पर खाना देकर लौट रही थी कि अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही रिश्ते के मामा ने उससे अवैध संबंध बनाने चाहे । इसका विरोध करने पर रिश्ते की भांजी लता की गला दबाकर हत्या कर दी थी । वहीं मृतका के मामा राकेश ने रेप का शक जाहिर करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी । जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रेप की पुष्टि नही हुई थी ।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कई सबूत और बयानों के बाद चार दिन बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा किया गया है । माधुरी नगला निवासी करू उर्फ नेमपाल पुत्र नन्हे  की शादी सरोज पुत्री रूपराम निवासी इनायतगंज थाना कुंवरगांव (बदायूँ) से दो वर्ष पूर्व हुई थी । शादी के एक वर्ष बाद उसकी पत्नी दूसरी जगह शादी करके चली गई थी ।बताते है कि मृतका के खेत से लौटते समय आरोपी करू रास्ते मे घात लगाए बैठा था  । लता के बराबर में आते ही पहले तो आरोपी ने अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन, इसका विरोध करने पर रिश्ते के मामा ने बालिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था । पुलिस ने घटना का खुलासा करने के बाद दोषी करू को रिजोला तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उधर एसएसपी अशोक कुमार ने चार दिनों में हत्या का सफल अनावरण करने पर उसहैत पुलिस को बधाई दी है ।

घटना से संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारे Youtube चैनल जनमत एक्सप्रेस को SUBSCRIBE करें ।।

थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी करू उर्फ नन्हेंलाल : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग