अलापुर के युवा कलाकार आदित्य कर रहे हैं बदायूँ का नाम राैशन

अलापुर जनमत । नगर के वार्ड नम्बर एक माेहल्ला काजी हाउस के रहने वाले रामस्वरूप पुत्र लालवहादुर (वरिष्ठ लिपिक विधुत विभाग) के बेटे अभिनय की दुनिया मे खूब नाम कमा रहे हैं । बता दें कि दून घाटी रंगमंच द्वारा आयाेजित भारतीय संस्कृति दर्पण नाटय महाेत्सव मे आदित्य कुमार और उनके बडे भाई जितेन्द्र राणा कई जिलाे व शहराे मे जाकर अपने आभिनय रंगमंच से लाेगाे काे रूबरू करा चुके हैं । वही अखिल भारतीय 16 वा महाेत्सव ओरछा जिला टीकमगण मे आदित्य कुमार द्वारा निर्देशित नाटय स्वांग मल्टीनेशनल काे सर्वोच्च प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ व वेस्ट निर्देशक पुरस्कार प्राप्त हुआ है । जिसमे उनके बडे भाई जितेन्द्र राणा काे जाने माने आभिनेता रजत कपूर, नफीस अली, यशपाल शर्मा, राजा वुंदेली व शुशमिता टीवी एंड फिल्मी कलाकार द्वारा वेस्ट एेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग