विधवा को उसका हक़ दिलाकर छा गए शहर कोतवाल ओमकार सिंह

बदायूँ जनमत । गुडवर्क को लेकर आये दिन सुर्खियों में बने रहने बाले सदर कोतवाल ओमकार सिंह ने एक गरीब विधवा को उसका हक़ दिलाकर एक बार फिर जनता के दिलों में अपना घर बना लिया है ।
शहर के मोहल्ला ऊपर पारा वार्ड नं 17 मे शम्सआरा पत्नी मरहूम नत्थू शाह अपने एक बेटे तथा एक बेटी के साथ रहती हैं । मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोग उसके दरवाजे का मुख्य मार्ग बंद करके पीछे दरवाज़ा खोलने का दवाब बना रहे थे । इस पर गरीब विधवा शम्सआरा ने सदर कोतवाल ओमकार सिंह से न्याय की गुहार लगाई । इस पर तेजतर्रार कोतवाल ओमकार सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और अवैध निर्माण करने वालों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया । विधवा के दरवाजे का बंद हो चुका मुख्य मार्ग दोबारा खुलवा दिया ।
बिना सियासत और सिफारिश के एक विधवा को उसका हक दिलाकर शहर कोतवाल ओमकार सिंह ने एक बार फिर जनता के दिल में अपना घर बनाया है । सदर कोतवाल ने एक गरीब को उसका हक़ दिलाकर पुण्य का काम तो किया ही है साथ ही शहर में उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग