रमजान माह में बिजली कटौती से जनता परेशान, विभाग का फुकेगा पुतला

उसहैत जनमत । रमजान के पवित्र माह में बिजली कटौती से नगरबासी परेशान हैं । इस समस्या को लेकर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली ने विभाग के टोलफ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है । वहीं जिलाधिकारी को भी समस्या से अवगत कराया है ।
बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली ने कहा है कि इस भयानक गर्मी, उमस और लू के चलने से रोजेदारों का बुरा हाल है । सरकार के आदेश पर भी समय के अनुसार बिजली नहीं पा रही है । रात में सहरी के समय और दिन में सुबह से शाम तक बिजली गायब रहती है । इससे रोजेदार परेशान हो रहे हैं इस संबंध में जब जेई एसएन सिंह से बात की गई तब उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि जब ऊपर से सप्लाई आयेगी तभी बिजली मिलेगी । उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में इस समस्या की ओर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान न होना भी अफसोस का विषय है । बोर्ड के सदस्य नजमुल साकिब, अयान हसन, हाफिज मुजफ्फर कादरी, रियासत कादरी, फरमान मंसूरी, नसीम मंसूरी आदि ने कहा है कि अगर चौवीस घंटों में समस्या का समाधान नहीं हुआ था विघुत उपकेंद्र पर विभाग का पुतला फूँका जायेगा । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग