मुख्यमंत्री को भाया दातागंज चेयरमैन का स्टायल लखनऊ होगी मुलाकात
बदायूँ जनमत । दातागंज विधानसभा की चार नगर निकायों में एकलौते बीजेपी के चेयरमैन आकाश वर्मा का फिल्मी स्टायल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इतना भा गया कि उन्होंने मुलाकात करने के लिए लखनऊ आने का निमंत्रण तक दे दिया है । दातागंज नगर पालिका परिषद के प्रथम चेयरमैन आकाश वर्मा इस कारण काफी चर्चा में हैं ।
जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बदायूँ आगमन पर जब पार्टी नेता हैलीपैड पर उनका स्वागत कर रहे थे तब दातागंज पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने फिल्मी स्टायल में घुटनों पर बैठकर मुख्यमंत्री को गुलाब भेंट किया । पालिकाध्यक्ष का यह फिल्मी स्टायल देखकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा गये और खबर है कि आँखों ही आँखों में उन्हें मुलाकात के लिए लखनऊ आने का निमंत्रण दिया । पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा का यह फिल्मी स्टायल और मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ का बुलावा काफी चर्चा का विषय बना हुआ ।
बदायूँ में मुख्यमंत्री योगी को गुलाब भेंट करते हुए दातागंज पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ