रमजानपुर में भाई ने तीन सगी बहनों के गोली मारी एक की मौत दो गंभीर
बदायूँ जनमत। थाना कादरचौक के रमजानपुर के गढ़ी मोहल्ले के रहने बाले यामीन कुरैशी के नशेड़ी पुत्र राहत कुरैशी ने अपनी तीन सगी बहनों के गोली मारी दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो बहनों की हालत नाजुक बनी हुई है ।
सूत्रों के अनुसार गृह कलेश के चलते नशे की हालत में राहत खुदको गोली मार था । मौके पर मौजूद उसकी तीनों सगी बहने उसे बचाने दौड़ पड़ीं । इसी बीच आमीन के हाथ से चार फैर हुए । तीन गोली आमीन की तीनों बहनों के लगीं जिस कारण एक बहन नाजरीन की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दो बहनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है ।
लड़कियों का पिता यामीन कुरैशी दिल्ली में मजदूरी करता है, पुलिस जांच में जुटी ।
सूत्रों के अनुसार गृह कलेश के चलते नशे की हालत में राहत खुदको गोली मार था । मौके पर मौजूद उसकी तीनों सगी बहने उसे बचाने दौड़ पड़ीं । इसी बीच आमीन के हाथ से चार फैर हुए । तीन गोली आमीन की तीनों बहनों के लगीं जिस कारण एक बहन नाजरीन की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दो बहनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है ।
लड़कियों का पिता यामीन कुरैशी दिल्ली में मजदूरी करता है, पुलिस जांच में जुटी ।
टिप्पणियाँ