उझानी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन घायल
उझानी जनमत । दो गुटों के बीच मारपीट से नगर में अफरा – तफरी मच गई और तमाम द़ुकानें बंद हो गई । कछला रोड स्थित मुख्य बाजार में होने वाली घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स भी मोके पर पहुंच गई ।
पुरानी रंजिश और लेनदेन के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष शाम को आपस में भिंड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले और फायरिंग भी हुई जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। उपचार के लिए अस्पताल लाए घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। गंजशहीदा इलाके में रहने वाले पहलवान नसीर अहमद पुत्र गफूर अहमद का मौहल्लें के रहने वाले मुहम्मद अहमद पुत्र अली अहमद से पुरानी रंजिश चल रही है। शाम लगभग सात बजे दोनों पक्ष आपस में भिंड़ गए मारपीट और फायरिंग से नागरिकों में अफरा तफरी मच गई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले।सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला ।
टिप्पणियाँ