भाकियू की पंचायत में किसानों ने मोदी सरकार को कोसा /Janmat
उसहैत जनमत । नगर के जिला सहकारी समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन हुआ । जिसमें किसानो की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा की गई और डीजल व पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे मे लाने तथा किसानों की जनहित की समस्याए निपटाने के लिए एक आयोग के गठन की मांग की गई । वहीं जिला प्रशासन को माँँग पत्र भी प्रेषित किया गया । पंचायत मे बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटती है लेकिन डीजल तथा पेट्रोल की कीमत चरम पर है यदि घोषणा के अनुसार मोदी सरकार डीजल तथा पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे मे लाने की कोशिश करे तो इनकी कीमते आधी रह जाएगी । पंचायत मे किसानो ने किसान आयोग भी गठित करने की माग की और जिलाधिकारी के लिए एक माग पत्र भी प्रेषित किया गया । पंचायत मे महेंद्र सिंह, श्याम पाल सिंह, राम सिंह, राम चंद्र, पूरन लाल गुप्ता, श्याम पाल सिंह, बद्री प्रसाद, ऐवरन, मीरा देवी, गंगादयाल, अर्चित पाठक आदि मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ