पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर काँग्रेसियों ने किया रक्तदान

बदायूँ जनमत । जोगीपुरा स्तिथ कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 27वी पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह रहे मौजूद रहे । बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इसके बाद युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह राठौर आदि पदाधिकारीयो ने रक्तदान किया एवं 35 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया । मुख्यतिथि ओमकार सिंह ने बताये की 23 मई 1991 को बदायूँ के मिशन ग्राउंड में राजीव जी की सभा होने वाली थी 21 मई 1991 को मैं और मेरे साथ बिनावर विधानसभा के प्रत्याशी अबरार अहमद आदि लोगों के साथ राजीव जी की सभा की तैयारियो में लगे हुए थे अचानक हमें बिनाबर थाने किसी काम से जाना पड़ा, थाने के वायरलेस पर आवाज़ आयी कि राजीव जी अब नही रहे तब से मैने संकल्प लिया कि जो अपने जीवन को राष्ट्र के लिए अपनी खून की एक एक बून्द इस जमीन में मिला दे उन महान पुरुष के लिए में उनकी पुण्यथिति पर रक्तदान करूँगा । स्व राजीव गांधी द्वारा कंप्यूटर क्रांति, पंचायती राज, मनरेगा आदि योजनाओ को शुरू एवम मजबूत करने का काम किया गया था । जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा कि मोदी जी आज डिजिटल क्रांति की जो बात करते है आप लोगो को बताना चाहता हूँ कि उस कंप्यूटर क्रांति की शुरुवात स्व भारत रत्न राजीव गांधी जी ने की थी । युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा आज हम युवाओ को ये सोचना चाहिए कि हमे स्व राजीव गांधी जैसे नेक विचारक की जरूरत है । गरीबो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है । हमारे बीच युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह जो कि 1992 से आज तक लगभग 37 बार रक्तदान कर चुके हैं ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर, रफत अली खान, एन एस यु आई सोशल मीडिया कोर्डिनेटर मोहसिन खान, इखलास गद्दि, वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी , रहमान, जमशेद तुर्क, वीरपाल सिंह यादव, सुनील कश्यप, आशु पाल सबलू खान, शिवम वर्मा, राजेश, ऋषभ सक्सेना, चाँद बाबू, अज़हर अली, अनब आदि मौजूद रहे । संचालन रफत अली खान सूरी ने किया ।

रक्तदान करते हुए काँग्रेसीजन : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'