संदेश

बिजली संविदा कर्मचारियों ने जिला अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

चित्र
बदायूँ जनमत । विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्य क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सभी प्रकार के संविदा कर्मचारियों का अनुबंध 31 मार्च 2019 को समाप्त हो जाने के बाद संबंधित फर्मो द्वारा कर्मचारियों को  अवगत कराया गया की लाइन के अनुरक्षण एवं परिचालन का कार्य  अपनी व अपने अधिकारियों की जिम्मेदारी पर करें इस बात को सुनकर संविदा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया कुछ जगह संविदा कर्मचारियों ने काम बंद कर किया तो विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया की ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की कंपनी का अनुबंध हुआ है उक्त कंपनी के द्वारा श्रम कानूनों व आदर्शा आचार संहिता का उल्लंघन कर संविदा कर्मचारियों से 15000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है जिसको गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने एक आवश्यक बैठक उसावा रोड स्थित गुड्डो लान में आयोजित की । बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा की पावर कारपोरेशन में वर्षो से कार्य कर रहे किसी भी संविदा कर्मचारी का उत्प...

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पर प्रधान की पिटाई

चित्र
बदायूँ जनमत । विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद मामले को रफादफा करने की आशंका के चलते लोगों यहां पहुंचे ग्राम प्रधान के साथ मारपीट कर दी। जिससे वहां जिससे वहां भगदड़ गई। बामुश्किल लोगों ने प्रधान को बचाया और उसे वहां से रवाना किया। विवाहिता की मौत पर परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पोस्टमार्टम हाउस पर विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ग्राम प्रधान को पीट दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।बिनावर थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी रवि का कहना है, उसने अपनी बहन रश्मि 20 वर्ष पुत्री स्व. पोशाकी लाल की शादी अप्रैल माह 2018 में कादरचौक के गांव बाराचिर्रा निवासी प्रवेंद्र के साथ की थी। पिता की मौत के बाद रश्मि की परवरिश का जिम्मा चाचा चाची ने उठाया था । बड़ी होने पर घरवालों ने उसकी शादी धूमधाम से की थी । शादी में हैसियत के हिसाब से ससुराल पक्ष को दान दहेज दिया था। लेकिन वे लोग खुश नहीं थे।शनिवार की दोपहर व शाम आठ बजे...

जो पार्टी हमें सियासत में भागीदारी और हिस्सेदारी देगी हम उसी के साथ : सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

चित्र
बदायूँ जनमत । ऑल इण्डिया उलेमा मशायख बोर्ड के फाउंडर व खानकाहे किछौछा शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी साहब से जनमत एक्सप्रेस के चीफ एडिटर सैय्यद शाहिद अली ने खास मुलाकात की । इस दौरान हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी ने मुसलमानों को धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक पैगाम दिए । प्रत्येक मुसलमान को इस बातचीत को गंभीरता से सुनकर इस पर अमल करना चाहिए । वीडियो जरूर देखें, साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें और फेसबुक पेज को भी लाइक करें । देखिए वीडियो..............................................

अल-बदायूं पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

चित्र
बदायूँ जनमत । आज अल-बदायूं पब्लिक स्कूल में बच्चों को रिजल्ट बांटा गया और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ नेता फख़रे अहमद शोबी ने कहा के तालीम के बिना आदमी को अपना मुकाम पाना मुश्किल है जब तक आदमी तालीम को हासिल नहीं करेगा जिंदगी में किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सकता । विशेष अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव के निजी सचिव अवधेश यादव ने कहा गुरु बच्चे को सही रास्ता दिखाता है और जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाता है इसलिए गुरु का बहुत बड़ा महत्व है । इसके अलावा महिला आयोग की पूर्व सदस्य सपना अग्रहरि, खालिद जनाब खा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के अंत में आयोजक गुडडू गाज़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर आमिर सुल्तानी, अमीन साहब, पूर्व सभासद असलम मेंबर, नदीम भाई, अमित महेश्वरी, नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव : जनमत एक्सप्रेस ।

आजम खान के बयान पर भड़कीं जया प्रदा, ये दिया जवाब.....

चित्र
रामपुर जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के आपत्तिजनक बयान पर जया प्रदा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है । उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जाना चाहिए। समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। क्या मुझे मर जाना चाहिए ? आपको क्या लगता है मैं रामपुर छोड़ दूंगी, ऐसा नहीं होगा । जया प्रदा ने कहा कि आपको याद होगा कि मैं 2009 में उनकी पार्टी की उम्मीदवार थी, जब मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के बाद किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया था। मैं एक महिला हूं और मैं वह नहीं दोहरा सकती जो उन्होंने कहा। पता नहीं मैंने क्या किया है, जो वो ऐसी टिप्पणी कर रहा है । उन्होंने कहा कि उसे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। क्योंकि अगर यह आदमी जीत गया, तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। हम कहां जाएंगे? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तब आप संतुष्ट होंगे? आप सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नहीं छोड़ूंगी ।

मैं शुक्रगुज़ार हूँ महागठबंधन की जिसने मुझे आँवला लोकसभा की खिदमत का मौका दिया : रूचि वीरा

चित्र
बदायूँ जनमत । आँवला लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी पूर्व विधायका/ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा बिजनौर रूचि वीरा ने आज दातागंज विधानसभा के दर्जनों गाँवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया । आज रविवार को उसहैत क्षेत्र के गाँव सिसौरा, रिजौला, नगर उसहैत, खेड़ाजलालपुर, कटरासआदतगंज, नगला शिंभू, खिरिया, अटैना, खेड़ा किशनी, रमसीनगला, साबिसपुर, लिलवाँ, मौजमपुर, सथरा, उगौती, नगर उसावां, बुधुआ नगला, धर्मपुर, नगर अलापुर व नगर ककराला में अंतिम जनसभा को संबोधित किया । अलापुर में बसपा से शेखूपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे काजी मोहम्मद रिज़वान, ककराला में पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ और उसहैत में पूर्व चेयरमैन नवाब हसन ने सभा का आयोजन कराया । जिसकी अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी ने की । सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोला । साथ ही उन्होंने कहा कि मैं महागठबंधन की शुक्रगुज़ार हूँ जिसने मुझे आँवला लोकसभा क्षेत्र के लोगों की खिदमत करने का मौका दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक नाकाम सरकार साबित हुई ...

बाबा साहब ने विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की स्थापना करने के लिये सविंधान की रचना की : धर्मेन्द्र

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायॅू लोकसभा क्षेत्र के सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बासबरौलिया, बमेड, सिमर्रा भोजपुर, घंघोसी, नागर झूना, सहसपुर, रूदैना भसेपुर, धनौली, सदरपुर, गुधनी, बैरमई बुजुर्ग, जरावन, बैरमई खुर्द जरसैनी, दिधौनी, नैथुआ, लहरा, रम्पुरा ऐनुउददीन, सराय मुडियन, खामी, असौली, मिर्जापुर सहोरा तथा खैरी में नुक्कड सभायें कर जनसम्पर्क किया । इससे पूर्व डा0 भीमराव अम्बेडकर के 28वें जयन्ती के उपलक्ष्य में शहर स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में जाकर डा0 अम्बेडकर की मूर्ति पर मालार्पण किया । इस मौके पर गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर ने विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की स्थापना करने के लिये सविंधान की रचना की । बाबा साहब समानता, संघर्ष, तथा ज्ञान के प्रतीक है । देश की आजादी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है आज उनकी जयंती पर हम सभी लोग उनको नमन करते है । धर्मेन्द्र यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि देश के दलित, शोषित, पीडित, पिछडे तथा अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने का चुनाव है । भाजपा देश में ...

मुसलमानों को सबसे अधिक सम्मान भाजपा सरकार ने दिया है : मोहसिन रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । आज रविवार को बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के समर्थन एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा रहे और अध्यक्षता सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने की । मुख्य अतिथि श्री रज़ा ने कहा कि केंद्र में पांच साल और प्रदेश मे दो साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हो गये हैं प्रदेश मे एक भी दंगा नहीं हुआ है । प्रधानमंत्री मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है । सबसे अधिक सम्मान मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है । अध्यक्षता कर रहे नगर विधायक ने कहा कि मेरी विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन मुसलमान भाईयों के घर से किया गया क्योकिं, हमारे प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करते हैं । मेरे द्वार सभी धर्म और समुदाय के लिए खुले हुए हैं । कार्यक्रम संयोजक अरशद अल्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हम मुसलमानों के लिए एक कदम बढाया है । हमें उसका बांहे फैलाकर स्वागत करना चाहिए और अब वक़्त आ गया है कि ...