बाबा साहब ने विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की स्थापना करने के लिये सविंधान की रचना की : धर्मेन्द्र
बदायूँ जनमत । बदायॅू लोकसभा क्षेत्र के सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बासबरौलिया, बमेड, सिमर्रा भोजपुर, घंघोसी, नागर झूना, सहसपुर, रूदैना भसेपुर, धनौली, सदरपुर, गुधनी, बैरमई बुजुर्ग, जरावन, बैरमई खुर्द जरसैनी, दिधौनी, नैथुआ, लहरा, रम्पुरा ऐनुउददीन, सराय मुडियन, खामी, असौली, मिर्जापुर सहोरा तथा खैरी में नुक्कड सभायें कर जनसम्पर्क किया । इससे पूर्व डा0 भीमराव अम्बेडकर के 28वें जयन्ती के उपलक्ष्य में शहर स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में जाकर डा0 अम्बेडकर की मूर्ति पर मालार्पण किया ।
इस मौके पर गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर ने विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की स्थापना करने के लिये सविंधान की रचना की । बाबा साहब समानता, संघर्ष, तथा ज्ञान के प्रतीक है । देश की आजादी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है आज उनकी जयंती पर हम सभी लोग उनको नमन करते है । धर्मेन्द्र यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि देश के दलित, शोषित, पीडित, पिछडे तथा अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने का चुनाव है । भाजपा देश में मात्र 01 प्रतिशत अमीरों की सरकार है जवकि 99 प्रतिशत गरीब लोग मंहगाई, भ्रष्टाचार आदि जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहें है, पिछली पांच साल की भाजपा सरकार ने गरीब और गरीब होता चला गया तथा देश के चन्द अमीर भाजपा नेता के संरक्षण में गरीबों का जमा पैसा लूट कर विदेश भाग गये और केन्द्र की भाजपा सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई ठोस कदम नही उठा सकें । आगे कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार एक षडयन्त्र की तरह आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, जिससे देश के शोषित, दलित, पिछडे तथा अल्पसंख्यको की उन्नति असंम्भव हो जायेगी। इसलिए देश के सविंधान तथा गरीबों के अधिकारों को बचाने के लिये समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल ने महा गठबंधन करने का निर्णय लिया है ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक हाजी मुशर्रफ अली उर्फ विट्टन, देवेन्द्र शाक्य, हाजी अजमल, देवेन्द्र गौतम, उदयवीर शाक्य, किशोरी लाल शाक्य, रवेन्द्र शाक्य, रंजीव वाष्र्णेय उर्फ सिक्की, राजकुमार पाल, औसान सिंह यादव, जगदीश पाल, प्रेमपाल पासी, मेघराज शाक्य, जगत सिंह सागर, लाला वावू कश्यप, अवधेश यादव सभाषद, इरशाद प्रधान, अशोक यादव, इन्तजार हुसैन, देवराज शाक्य, महेशपाल सागर, सुरेन्द्र सिंह सागर, अरविन्द कुमार, छुन्नन खां, रिजवान, चरन सिंह यादव, लल्लू प्रधान, सुनील यादव, गुलजार हुसैन अवरार प्रधान आदि लोग साथ रहे ।सभा में उपस्थित सांसद व महागठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ