संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पर प्रधान की पिटाई
बदायूँ जनमत । विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद मामले को रफादफा करने की आशंका के चलते लोगों यहां पहुंचे ग्राम प्रधान के साथ मारपीट कर दी। जिससे वहां जिससे वहां भगदड़ गई।
बामुश्किल लोगों ने प्रधान को बचाया और उसे वहां से रवाना किया। विवाहिता की मौत पर परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पोस्टमार्टम हाउस पर विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ग्राम प्रधान को पीट दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।बिनावर थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी रवि का कहना है, उसने अपनी बहन रश्मि 20 वर्ष पुत्री स्व. पोशाकी लाल की शादी अप्रैल माह 2018 में कादरचौक के गांव बाराचिर्रा निवासी प्रवेंद्र के साथ की थी। पिता की मौत के बाद रश्मि की परवरिश का जिम्मा चाचा चाची ने उठाया था । बड़ी होने पर घरवालों ने उसकी शादी धूमधाम से की थी ।
शादी में हैसियत के हिसाब से ससुराल पक्ष को दान दहेज दिया था। लेकिन वे लोग खुश नहीं थे।शनिवार की दोपहर व शाम आठ बजे करीब रश्मि से घरवालों की मोबाइल पर बात हुई तो वह ठीक थी, लेकिन देर रात पता लगा कि रश्मि की मौत हो गई। जानकारी पर वे लोग उसकी ससुराल पहुंचे। जहां रश्मि का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था ।
परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी । सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई । पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम हाउस पर विवाहिता के शव को पीएम कराते समय रो बिलख रहे थे। इसी दौरान बाराचिर्रा गांव का ग्राम प्रधाम मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने उसे देखते ही दबोच लिया और जमकर धुन दिया। लोगों ने ग्राम प्रधान के साथ हाथापाई कर दी।
जिससे वहां अफरातफरी का मौहाल पनप गया। अन्य मृतकों के शव के साथ आए लोगों ने ग्राम प्रधान को परिजनों से बचाया। पुलिस से सांठगांठ करने का था प्रधान पर आरोपपरिजनों का आरोप था। ग्राम प्रधान ने उनके गांव की दो लड़कियां की शादी अपने गांव में कराई थी। उन दोनों लड़कियों की मौत हो गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान पुलिस से मिलकर दोनों पक्षों में दबाव बनाकर फैसला करा दिया था ।विवाहिता की मौत के बाद ग्राम प्रधान लगातार एक सिपाही के साथ में बाइक पर घूम रहा था और पोस्टमार्टम कार्रवाई के कागज तैयार कराने में भी लेटलतीफ कर रहा था। जिसके चलते परिजनों का गुस्सा प्रधान पर उबल पड़ा और पीट दिया ।
बामुश्किल लोगों ने प्रधान को बचाया और उसे वहां से रवाना किया। विवाहिता की मौत पर परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पोस्टमार्टम हाउस पर विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ग्राम प्रधान को पीट दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।बिनावर थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी रवि का कहना है, उसने अपनी बहन रश्मि 20 वर्ष पुत्री स्व. पोशाकी लाल की शादी अप्रैल माह 2018 में कादरचौक के गांव बाराचिर्रा निवासी प्रवेंद्र के साथ की थी। पिता की मौत के बाद रश्मि की परवरिश का जिम्मा चाचा चाची ने उठाया था । बड़ी होने पर घरवालों ने उसकी शादी धूमधाम से की थी ।
शादी में हैसियत के हिसाब से ससुराल पक्ष को दान दहेज दिया था। लेकिन वे लोग खुश नहीं थे।शनिवार की दोपहर व शाम आठ बजे करीब रश्मि से घरवालों की मोबाइल पर बात हुई तो वह ठीक थी, लेकिन देर रात पता लगा कि रश्मि की मौत हो गई। जानकारी पर वे लोग उसकी ससुराल पहुंचे। जहां रश्मि का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था ।
परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी । सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई । पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम हाउस पर विवाहिता के शव को पीएम कराते समय रो बिलख रहे थे। इसी दौरान बाराचिर्रा गांव का ग्राम प्रधाम मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने उसे देखते ही दबोच लिया और जमकर धुन दिया। लोगों ने ग्राम प्रधान के साथ हाथापाई कर दी।
जिससे वहां अफरातफरी का मौहाल पनप गया। अन्य मृतकों के शव के साथ आए लोगों ने ग्राम प्रधान को परिजनों से बचाया। पुलिस से सांठगांठ करने का था प्रधान पर आरोपपरिजनों का आरोप था। ग्राम प्रधान ने उनके गांव की दो लड़कियां की शादी अपने गांव में कराई थी। उन दोनों लड़कियों की मौत हो गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान पुलिस से मिलकर दोनों पक्षों में दबाव बनाकर फैसला करा दिया था ।विवाहिता की मौत के बाद ग्राम प्रधान लगातार एक सिपाही के साथ में बाइक पर घूम रहा था और पोस्टमार्टम कार्रवाई के कागज तैयार कराने में भी लेटलतीफ कर रहा था। जिसके चलते परिजनों का गुस्सा प्रधान पर उबल पड़ा और पीट दिया ।
टिप्पणियाँ