मुसलमानों को सबसे अधिक सम्मान भाजपा सरकार ने दिया है : मोहसिन रज़ा

बदायूँ जनमत । आज रविवार को बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के समर्थन एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा रहे और अध्यक्षता सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने की ।
मुख्य अतिथि श्री रज़ा ने कहा कि केंद्र में पांच साल और प्रदेश मे दो साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हो गये हैं प्रदेश मे एक भी दंगा नहीं हुआ है । प्रधानमंत्री मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है । सबसे अधिक सम्मान मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है ।
अध्यक्षता कर रहे नगर विधायक ने कहा कि मेरी विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन मुसलमान भाईयों के घर से किया गया क्योकिं, हमारे प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करते हैं । मेरे द्वार सभी धर्म और समुदाय के लिए खुले हुए हैं ।
कार्यक्रम संयोजक अरशद अल्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हम मुसलमानों के लिए एक कदम बढाया है । हमें उसका बांहे फैलाकर स्वागत करना चाहिए और अब वक़्त आ गया है कि इस दूरी को खत्म किया जाए ।
जनसभा मे नवादा प्रधान सरताज, मुहम्मदपुर विहार प्रधान बब्लू पडौलिया, पूर्व प्रधान मुख्त्यार, पूर्व प्रधान कुतुबपुर थरा फय्याज, अब्बासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुत्तन आजाद, पूर्व सभासद सालिम अंसारी, पूर्व सभासद हज्जन अतीका, पूर्व नामित सदस्य नाजमा अल्वी फ़रहत व पूर्व प्रत्याशी परवीन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सभी ने मिलकर डाॅ संघमित्रा मौर्य को जिताने की अपील की । अंत मे कार्यक्रम संयोजक अरशद अल्वी ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डीपी भारती, चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोज मसीह, लोकसभा प्रभारी अशोक भारतीय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नदीम खान, अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष सलमान हैदर नकवी, मोहम्मद शीराज़ अल्वी, वाहिद अल्वी, जिला महामंत्री एके कुरैशी, उझानी नगर अध्यक्ष अशरफ नूरी सहित हजारों की तादात में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे ।
राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा और भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या का स्वागत करते लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग