बिजली संविदा कर्मचारियों ने जिला अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

बदायूँ जनमत । विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्य क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सभी प्रकार के संविदा कर्मचारियों का अनुबंध 31 मार्च 2019 को समाप्त हो जाने के बाद संबंधित फर्मो द्वारा कर्मचारियों को  अवगत कराया गया की लाइन के अनुरक्षण एवं परिचालन का कार्य  अपनी व अपने अधिकारियों की जिम्मेदारी पर करें इस बात को सुनकर संविदा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया कुछ जगह संविदा कर्मचारियों ने काम बंद कर किया तो विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया की ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की कंपनी का अनुबंध हुआ है उक्त कंपनी के द्वारा श्रम कानूनों व आदर्शा आचार संहिता का उल्लंघन कर संविदा कर्मचारियों से 15000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है जिसको गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने एक आवश्यक बैठक उसावा रोड स्थित गुड्डो लान में आयोजित की ।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा की पावर कारपोरेशन में वर्षो से कार्य कर रहे किसी भी संविदा कर्मचारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी कर्मचारियों का उत्पीड़न करने की कोशिश करेगी तो रोड से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी जाएगी केंद्रीय यूनिट के सदस्य हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि आज सभी कर्मचारियों को एकजुट होने की जरूरत है जिससे कि जो कंपनियां उत्पीड़न करने की कोशिश कर रही हैं उन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर संविदा कर्मचारियों ने संगठन का साथ दिया तो कर्मचारियों के एक एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि जो लोग संविदा कर्मचारियों का शोषण करते थे वही लोग आज संगठन के पीछे दौड़ रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है बैठक के बाद जिला अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बदायूं को सौंपा गया ।
बैठक को जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद पाल,जिला महामंत्री सत्यपाल शर्मा,मीडिया प्रभारी राकेश कुमार,जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरपाल सिंह एवं संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया इस दौरान सुरेश मौर्य, वीरपाल यादव,अजय पाल,प्रवेश  कुमार,सुमित राठौर,विपिन राठौर, हिमांशु राठौर,अनिल कुमार पाल,संजू सिंह,कृष्ण पाल, श्रवण कुमार,ओमबीर सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग