मैं शुक्रगुज़ार हूँ महागठबंधन की जिसने मुझे आँवला लोकसभा की खिदमत का मौका दिया : रूचि वीरा

बदायूँ जनमत । आँवला लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी पूर्व विधायका/ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा बिजनौर रूचि वीरा ने आज दातागंज विधानसभा के दर्जनों गाँवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया ।
आज रविवार को उसहैत क्षेत्र के गाँव सिसौरा, रिजौला, नगर उसहैत, खेड़ाजलालपुर, कटरासआदतगंज, नगला शिंभू, खिरिया, अटैना, खेड़ा किशनी, रमसीनगला, साबिसपुर, लिलवाँ, मौजमपुर, सथरा, उगौती, नगर उसावां, बुधुआ नगला, धर्मपुर, नगर अलापुर व नगर ककराला में अंतिम जनसभा को संबोधित किया । अलापुर में बसपा से शेखूपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे काजी मोहम्मद रिज़वान, ककराला में पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ और उसहैत में पूर्व चेयरमैन नवाब हसन ने सभा का आयोजन कराया । जिसकी अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी ने की ।
सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोला । साथ ही उन्होंने कहा कि मैं महागठबंधन की शुक्रगुज़ार हूँ जिसने मुझे आँवला लोकसभा क्षेत्र के लोगों की खिदमत करने का मौका दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक नाकाम सरकार साबित हुई है और वह अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कुछ भी कर सकती है । खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग मतदान के दिन दो आईडी लेकर जायें जिससे आसानी से वोट ड़ाला जा सके । 
इसी के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, काजी मोहम्मद रिज़वान, पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ आदि ने भी सभा को संबोधित किया और गठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा को जिताने का आह्वान किया ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता, कैप्टन अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, अवनीश यादव, डीपी भारती, आस मोहम्मद खाँन, शाहनवाज खाँ उर्फ पप्पी, शराफत खाँ, फहीमुद्दीन, चाँद मियाँ, समाजवादी युवजनसभा के नगराध्यक्ष सादमान अंसारी आदि मौजूद रहे । 
उसहैत में मंच पर बैठी आँवला लोकसभा से गठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


नोट : सभा को लाइव देखने के लिए जनमत एक्सप्रेस न्यूज के फेसबुक पेज को लाइक करें...
https://www.facebook.com/142143022867473/videos/393237044845826/


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग