बदायूँ के लाल आईपीएस केवल खुराना पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। एसआई रजत कसाना की तहरीर और डी जी पी के आदेश पर आई पी एस केवल खुराना के खिलाफ दिनेशपुर थाने में केस दर्ज हुवा है।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पुर्व दिनेशपुर के एसओ रहते हुवे कसाना ने तत्कालीन ssp केवल खुराना के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में पत्र के माध्यम से उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही कसाना ने थाने की जीडी में खुराना पर दो लाख रूपये मांगने की शिकायत भी दर्ज की थी। कुछ दिन पूर्व मानवाधिकार आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुवे Dgp को पत्र भेज मामले की जाँच कराने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है की पत्र मिलते ही Dgp ने उधमसिंग नगर के ssp को इस मामले में सीधे केस दर्ज कराने के लिखित आदेश जारी कर दिया। ssp अनंत शंकर तकवाले ने खुराना के खिलाफ दिनेशपुर थाने में मुक़दमा दर्ज होने की पुष्टि कर दी है।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पुर्व दिनेशपुर के एसओ रहते हुवे कसाना ने तत्कालीन ssp केवल खुराना के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में पत्र के माध्यम से उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही कसाना ने थाने की जीडी में खुराना पर दो लाख रूपये मांगने की शिकायत भी दर्ज की थी। कुछ दिन पूर्व मानवाधिकार आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुवे Dgp को पत्र भेज मामले की जाँच कराने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है की पत्र मिलते ही Dgp ने उधमसिंग नगर के ssp को इस मामले में सीधे केस दर्ज कराने के लिखित आदेश जारी कर दिया। ssp अनंत शंकर तकवाले ने खुराना के खिलाफ दिनेशपुर थाने में मुक़दमा दर्ज होने की पुष्टि कर दी है।
टिप्पणियाँ