मुसलमानों ने फूंका विधायक आबिद रजा का पुतला । बदायूँ
बाबू राम मार्केट में आबिद रजा के विरोध में प्रदर्शन
बदायूं जनमत - प्रदेश सरकार के दर्जा मंत्री शहर विधायक आबिद रजा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरुद्ध मैदान में आकर राजनेतिक चुनौती दी थी जिसमें श्री रजा ने बदायूं में गंगा, गाय और बदायूं की सड़कों को कटवाने का आरोप अनली पार्टी के माननीयों पर लगाते हुए कहा था कि एक सप्ताह में जनपद में गंगा, गाय और सड़कों का कटना बंद नहीं करा पाए तो वह दर्जा मंत्री पद से इस्तीफा देकर सड़कों पर जनता के साथ उतर आएगें। समाजवादी पार्टी में हो रही यह गुटबाजी आम जनता के बीच चर्चा बनी हुई है जबकि इन्हीं चर्चाओं के बीच समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्सक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में सांसद के सम्मान में -मुसलमान मैदान में के नारे के साथ कचहरी पहुंचे और वहां राज्यमंत्री का पुतला दहन किया और दर्जा मंत्री श्री रजा के विरोध में नारेबाजी की जबकि बाबू राम मार्केट में संासद समर्थक राशिद मियां के नेतृत्व ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।
बदायूं जनमत - प्रदेश सरकार के दर्जा मंत्री शहर विधायक आबिद रजा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरुद्ध मैदान में आकर राजनेतिक चुनौती दी थी जिसमें श्री रजा ने बदायूं में गंगा, गाय और बदायूं की सड़कों को कटवाने का आरोप अनली पार्टी के माननीयों पर लगाते हुए कहा था कि एक सप्ताह में जनपद में गंगा, गाय और सड़कों का कटना बंद नहीं करा पाए तो वह दर्जा मंत्री पद से इस्तीफा देकर सड़कों पर जनता के साथ उतर आएगें। समाजवादी पार्टी में हो रही यह गुटबाजी आम जनता के बीच चर्चा बनी हुई है जबकि इन्हीं चर्चाओं के बीच समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्सक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में सांसद के सम्मान में -मुसलमान मैदान में के नारे के साथ कचहरी पहुंचे और वहां राज्यमंत्री का पुतला दहन किया और दर्जा मंत्री श्री रजा के विरोध में नारेबाजी की जबकि बाबू राम मार्केट में संासद समर्थक राशिद मियां के नेतृत्व ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।
टिप्पणियाँ