हिलाल बदायूँनी ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड को नामित...
हिलाल बदायूँनी ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड को नामित...
वजीरगंज जनमत । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों चिकित्सा शिक्षा कला संस्कृति साहित्य नृत्य गायन उद्योग समाज सेवा आदि के 101 महानुभावों को ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से पुरुस्कृत किया जाता है। इस वर्ष साहित्य से वजीरगंज निवासी नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी को इस एवार्ड के लिए नामित किया गया है । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् का ये सम्मान समारोह 03 अगस्त को कैम्पबेल बालागंज लखनऊ में आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक रिज़वान अहमद होंगे । शायर हिलाल बदायूँनी के अतिरिक्त सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी हिंदी संस्थान के निदेशक मनीष शुक्ला, डा सर्वेश अस्थाना, डा तारिक़ कमर, वासिफ फारूकी, डा नसीम निकहत, डा सुमन दुबे, नदीम फर्रुख, सलोनी राना आदि प्रतिभाओं को इस वर्ष ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से लखनऊ में पुरुस्कृत किया जाएगा । शायर हिलाल को मिलने वाले ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड के लिए जनपद के समस्त साहित्यकारों व जनमत एक्सप्रेस न्यूज ग्रुप की ओर से शुभकामनाएं ।
वजीरगंज जनमत । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों चिकित्सा शिक्षा कला संस्कृति साहित्य नृत्य गायन उद्योग समाज सेवा आदि के 101 महानुभावों को ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से पुरुस्कृत किया जाता है। इस वर्ष साहित्य से वजीरगंज निवासी नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी को इस एवार्ड के लिए नामित किया गया है । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् का ये सम्मान समारोह 03 अगस्त को कैम्पबेल बालागंज लखनऊ में आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक रिज़वान अहमद होंगे । शायर हिलाल बदायूँनी के अतिरिक्त सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी हिंदी संस्थान के निदेशक मनीष शुक्ला, डा सर्वेश अस्थाना, डा तारिक़ कमर, वासिफ फारूकी, डा नसीम निकहत, डा सुमन दुबे, नदीम फर्रुख, सलोनी राना आदि प्रतिभाओं को इस वर्ष ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से लखनऊ में पुरुस्कृत किया जाएगा । शायर हिलाल को मिलने वाले ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड के लिए जनपद के समस्त साहित्यकारों व जनमत एक्सप्रेस न्यूज ग्रुप की ओर से शुभकामनाएं ।
टिप्पणियाँ