उसहैत में वाल्मीकि जयंती पर निकली शोभा यात्रा
उसहैत जनमत । हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा कस्बा उसहैत में पिछली साल की तरह इस साल भी वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।
शोभा यात्रा का शुभारम्भ थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ और नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने किया । यात्रा वार्ड नम्वर एक से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पजावा पहुंची और बापस वार्ड एक में आकर समापन हुआ । साँई बाबा की झाँकी और काली अखाडा आकर्षण का केन्द्र रहा । यात्रा में एनके पाठक, सचिन सेवक गुप्ता, किशनलाल, राजेश भारद्वाज, राकेश राठौर, डालचंद वाल्मीकि, सोनू आदि का विशेष योगदान रहा ।
शोभा यात्रा का शुभारम्भ थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ और नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने किया । यात्रा वार्ड नम्वर एक से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पजावा पहुंची और बापस वार्ड एक में आकर समापन हुआ । साँई बाबा की झाँकी और काली अखाडा आकर्षण का केन्द्र रहा । यात्रा में एनके पाठक, सचिन सेवक गुप्ता, किशनलाल, राजेश भारद्वाज, राकेश राठौर, डालचंद वाल्मीकि, सोनू आदि का विशेष योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ