शेखूपुर विधानसभा में सपा भाजपा पर बरसी बसपा

जनमत एक्सप्रेस । 116 शेखूपुर विधानसभा के कादरचौक लभारी में बसपा प्रत्याशी काजी मु० रिजवान के समर्थन में जनसभा का आयोजन हुआ ।
सभा की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष व बरेली मण्डल के जोन क्वाडिनेटर डॉ० क्रांति कुमार ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता राममूर्ति लाल एडवोकेट रहे । सभा में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे । सभा में सपा को उसके कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार, गुण्डाराज और बडती बेरोजगारी का आइना दिखाया । वहीं मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गया । खासकर नोटबंदी पर भी चुटकी ली गई । शेखूपुर से बसपा प्रत्याशी काजी मु० रिजवान ने मौजूद सभी बुजुर्गों, महिलाओं का आशीर्वाद लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया