शेखूपुर विधानसभा में सपा भाजपा पर बरसी बसपा
जनमत एक्सप्रेस । 116 शेखूपुर विधानसभा के कादरचौक लभारी में बसपा प्रत्याशी काजी मु० रिजवान के समर्थन में जनसभा का आयोजन हुआ ।
सभा की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष व बरेली मण्डल के जोन क्वाडिनेटर डॉ० क्रांति कुमार ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता राममूर्ति लाल एडवोकेट रहे । सभा में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे । सभा में सपा को उसके कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार, गुण्डाराज और बडती बेरोजगारी का आइना दिखाया । वहीं मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गया । खासकर नोटबंदी पर भी चुटकी ली गई । शेखूपुर से बसपा प्रत्याशी काजी मु० रिजवान ने मौजूद सभी बुजुर्गों, महिलाओं का आशीर्वाद लिया ।
सभा की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष व बरेली मण्डल के जोन क्वाडिनेटर डॉ० क्रांति कुमार ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता राममूर्ति लाल एडवोकेट रहे । सभा में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे । सभा में सपा को उसके कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार, गुण्डाराज और बडती बेरोजगारी का आइना दिखाया । वहीं मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गया । खासकर नोटबंदी पर भी चुटकी ली गई । शेखूपुर से बसपा प्रत्याशी काजी मु० रिजवान ने मौजूद सभी बुजुर्गों, महिलाओं का आशीर्वाद लिया ।
टिप्पणियाँ