उसहैत पैट्रोल पम्प पर कैशलेश बना टेंशन | जनमत एक्सप्रेस
उसहैत जनमत । एक ओर जहाँ सरकार कैशलेश योजना के तहत देश को बुलंदी देने का सपना देख रही है तो दूसरी ओर कुछ जगहों पर कैशलेश जनता को सिर दर्द साबित होता जा रहा है ।
नगर के ककराला रोड स्थित श्याम हमारा पैट्रोल पंप पर रखी स्वीप मशीन जनता को हर रोज टेंशन दे रही है । वहीं पंप मैनेजर कभी मशीन में पैसे न होने का रोना रो देता है तो कभी नेटवर्क खराब होने की बात कहता है । मंगलवार को भी दर्जनों लोग मायूस लौट गए । सरकारी अस्पताल के बीएमसी तैय्यब हुसैन, बब्लू, राजेश, सोनू, खालिद आदि लोगों ने बताया कि वह श्याम हमारा पंप पर मशीन से पैसे निकालने और डीजल लेने कई बार गए लेकिन मशीन आपरेटर ने पैसे न होने का बहाना कर दिया और उनसे अभद्रता भी की । ऐसे मेंं सबाल उठता है कि जनता अपने पैसे को कैशलेश के रूप में प्रयोग भी करे तो कैसे..???
*एस०शाहिद अली*
नगर के ककराला रोड स्थित श्याम हमारा पैट्रोल पंप पर रखी स्वीप मशीन जनता को हर रोज टेंशन दे रही है । वहीं पंप मैनेजर कभी मशीन में पैसे न होने का रोना रो देता है तो कभी नेटवर्क खराब होने की बात कहता है । मंगलवार को भी दर्जनों लोग मायूस लौट गए । सरकारी अस्पताल के बीएमसी तैय्यब हुसैन, बब्लू, राजेश, सोनू, खालिद आदि लोगों ने बताया कि वह श्याम हमारा पंप पर मशीन से पैसे निकालने और डीजल लेने कई बार गए लेकिन मशीन आपरेटर ने पैसे न होने का बहाना कर दिया और उनसे अभद्रता भी की । ऐसे मेंं सबाल उठता है कि जनता अपने पैसे को कैशलेश के रूप में प्रयोग भी करे तो कैसे..???
*एस०शाहिद अली*
टिप्पणियाँ