जुलूसे मोहम्मदी को लेकर उसहैत थाने में पीस मीटिंग
उसहैत जनमत । जश्ने ईद मिलादुन्नवी के मौके पर सोमवार को निकलने बाले जुलूसे मोहम्मदी को लेकर थाने में मुस्लिम समुदाय की बैठक की गई ।
थाना प्रभारी ललित मोहन सिंह ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से शान्ति व्यावस्था बनाये रखने की अपील की । बैठक में नगर की तमाम मस्जिदों के ईमामों के अलावा क्षेत्रिय प्रधान भी मौजूद रहे । जामा मस्जिद के पेश ईमाम कारी अब्दुल सुब्हान ने कहा कि जुलूस में कोई नई परम्परा नहीं डाली जाएगी । पिछली साल के तय मार्गों से ही जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा । बैठक में मौलाना अकबर अली, सैय्यद हसन अली, शाहनवाज खांन, परवेज अली, सैय्यद शाहिद अली, बकील अहमद, रिफाकत नियाजी, इल्यास मंसूरी, खलीफा हशमत अली मंसूरी, बदर अहमद, हाजी समीउल्लाह खां, इकबाल खांन, भूरे खांन आदि लोग मौजूद रहे ।
थाना प्रभारी ललित मोहन सिंह ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से शान्ति व्यावस्था बनाये रखने की अपील की । बैठक में नगर की तमाम मस्जिदों के ईमामों के अलावा क्षेत्रिय प्रधान भी मौजूद रहे । जामा मस्जिद के पेश ईमाम कारी अब्दुल सुब्हान ने कहा कि जुलूस में कोई नई परम्परा नहीं डाली जाएगी । पिछली साल के तय मार्गों से ही जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा । बैठक में मौलाना अकबर अली, सैय्यद हसन अली, शाहनवाज खांन, परवेज अली, सैय्यद शाहिद अली, बकील अहमद, रिफाकत नियाजी, इल्यास मंसूरी, खलीफा हशमत अली मंसूरी, बदर अहमद, हाजी समीउल्लाह खां, इकबाल खांन, भूरे खांन आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ