केंद्रीय दर्जा मंत्री ने सहसवान चेयरमैन को लताडा
सहसवान जनमत । विगत दिनों केन्द्रीय दर्जा मंत्री राष्ट्रीय
सफाई मजदूर संघ की सदस्या मंजू दिलेर ने नगर पालिका परिषद का दौरा किया । जिसके अन्तर्गत सहसवान चेयरमैन की कई शिकायतें मिलने पर जमकर लताड लगाई । खास बात तो यह है कि चेयरमैन द्वारा संविदा सफाई कर्मियों का पैसा डकारने का मामला प्रकाश में आया है ।
सूत्रों की मानें तो सहसवान नगर पालिका में लम्बे अरसे से संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन की कटौती की जा रही थी । एक संविदा कर्मी की मानें तो उसे 8 हजार रूपये वेतन की जगह मात्र 4 हजार दिये जा रहे थे । इस मामले को श्रीमती दिलेर ने गम्भीरता से लिया और चेयरमैन नूरूद्दीन को हिदायत देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सफाई कर्मचारी या गरीब परेशान हुआ तो ईओ के साथ साथ आपके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । जानकारी के अनुसार चेयरमैन की हटधर्मी और मनमानी के शिकार हुए लोगों को जैसे ही केन्द्रीय दर्जा मंत्री श्रीमती दिलेर की नगर पालिका परिषद में आने की खबर लगी तो लोग अपना अपना दुखडा लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुँच गए । पीडितों का दुख सुनकर श्रीमती दिलेर का पारा चढ गया और चेयरमैन नूरूद्दीन पर जमकर बरस पडीं और आगे से कोई शिकायत न मिलने की दिहायत भी दी है ।
सफाई मजदूर संघ की सदस्या मंजू दिलेर ने नगर पालिका परिषद का दौरा किया । जिसके अन्तर्गत सहसवान चेयरमैन की कई शिकायतें मिलने पर जमकर लताड लगाई । खास बात तो यह है कि चेयरमैन द्वारा संविदा सफाई कर्मियों का पैसा डकारने का मामला प्रकाश में आया है ।
सूत्रों की मानें तो सहसवान नगर पालिका में लम्बे अरसे से संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन की कटौती की जा रही थी । एक संविदा कर्मी की मानें तो उसे 8 हजार रूपये वेतन की जगह मात्र 4 हजार दिये जा रहे थे । इस मामले को श्रीमती दिलेर ने गम्भीरता से लिया और चेयरमैन नूरूद्दीन को हिदायत देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सफाई कर्मचारी या गरीब परेशान हुआ तो ईओ के साथ साथ आपके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । जानकारी के अनुसार चेयरमैन की हटधर्मी और मनमानी के शिकार हुए लोगों को जैसे ही केन्द्रीय दर्जा मंत्री श्रीमती दिलेर की नगर पालिका परिषद में आने की खबर लगी तो लोग अपना अपना दुखडा लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुँच गए । पीडितों का दुख सुनकर श्रीमती दिलेर का पारा चढ गया और चेयरमैन नूरूद्दीन पर जमकर बरस पडीं और आगे से कोई शिकायत न मिलने की दिहायत भी दी है ।
टिप्पणियाँ