सहसवान पुलिस ने पकडा ढाई क्विंटल गोमास, दो गिरफ्तार
सहसवान जनमत । सहसवान क्षेत्र में पूरी तरह से बंद हो चुकी गोकशी के बाद आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने नसरुल्लागंज से ढाई कुंतल प्रतिबंधित मॉस सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया व मास काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं ।
इस्पेक्टर इंद्रेश सिंह के नेतृत्व में सव इस्पेक्टर मनोज कुमार, इंद्रपाल व कांस्टेबल रामविरेश, राजकुमार , दीपक आदि ने गोमास की सूचना पर छापामारी की, जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली । पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है । जानकारी के अनुसार प्यारे मिया पुत्र अब्दुल लतीफ, अय्यूब पुत्र अब्दुल अज़ीज़, सलमान पुत्र इरफ़ान, को नामदर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही सलमान फरार है ।
इस्पेक्टर इंद्रेश सिह ने कहा कि किसी भी हाल में यहाँ गोकशी नही होगी और गोकशी में पकडे गये सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जयेगी । किसी भी हाल में पशु तस्करों और सटोरियों को बख्शा नही जायेगा ।
इस्पेक्टर इंद्रेश सिंह के नेतृत्व में सव इस्पेक्टर मनोज कुमार, इंद्रपाल व कांस्टेबल रामविरेश, राजकुमार , दीपक आदि ने गोमास की सूचना पर छापामारी की, जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली । पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है । जानकारी के अनुसार प्यारे मिया पुत्र अब्दुल लतीफ, अय्यूब पुत्र अब्दुल अज़ीज़, सलमान पुत्र इरफ़ान, को नामदर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही सलमान फरार है ।
इस्पेक्टर इंद्रेश सिह ने कहा कि किसी भी हाल में यहाँ गोकशी नही होगी और गोकशी में पकडे गये सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जयेगी । किसी भी हाल में पशु तस्करों और सटोरियों को बख्शा नही जायेगा ।
टिप्पणियाँ