देखिए उसहैत नगर पंचायत से किस प्रत्याशी को मिला कौन सा चिन्ह
बदायूँ जनमत । उसहैत नगर पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह घोषित हो चुके हैं । हालाँकि कल दिनाँक 10 नवंबर को प्रथम चरण के सभी 24 जनपदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलना है ।
जनमत एक्सप्रेस सूत्रों से उसहैत नगर पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह पता चल गए हैं ।
1- निवर्तमान चेयरमैन गौरव कुमार की पत्नी सैरना वैश्य को हवाई जहाज ।
2- छम्मन खाँ की पत्नी हज्जन हुश्न बानों को सितारा (Star) ।
3- यतेन्द्र कुमार गुप्ता की पत्नी को कार का चुनाव चिन्ह मिला है ।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी से पूर्व चेयरमैन नवाब हसन की पत्नी साबिया बेगम, काँग्रेस से मोअज्जम नियाजी की पत्नी नाजिया नियाजी और भाजपा से भूतपूर्व चेयरमैन श्रीराम की पत्नी को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा गया है ।
जनमत एक्सप्रेस सूत्रों से उसहैत नगर पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह पता चल गए हैं ।
1- निवर्तमान चेयरमैन गौरव कुमार की पत्नी सैरना वैश्य को हवाई जहाज ।
2- छम्मन खाँ की पत्नी हज्जन हुश्न बानों को सितारा (Star) ।
3- यतेन्द्र कुमार गुप्ता की पत्नी को कार का चुनाव चिन्ह मिला है ।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी से पूर्व चेयरमैन नवाब हसन की पत्नी साबिया बेगम, काँग्रेस से मोअज्जम नियाजी की पत्नी नाजिया नियाजी और भाजपा से भूतपूर्व चेयरमैन श्रीराम की पत्नी को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा गया है ।
टिप्पणियाँ