भाजपा नेता ने होमगार्ड के मारा थप्पड़, सीओ बोले इतना बडा नहीं है मामला
बदायूँ जनमत । शहर कोतवाली में तैनात होमगार्ड के जवान शाकिब अली को भाजपा के एक नेता ने थप्पड़ मार दिया और वर्दी भी फाड़ दी । जिसकी वजह से नाराज होमगार्डों ने एसएसपी आफिस पर इक्कठा होकर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की । वहीं होमगार्डों के जवानों ने यह भी कहा है कि अगर भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम ड्यूटी का वाहिष्कार करेंगे ।
तहरीर के अनुसार होमगार्ड शाकिब अली आज सुबह कोतवाली में संतरी की ड्यूटी कर रहा था । समय करीब 8:30 बजे दो लोग कोतवाली में आये तो होमगार्ड ने उन्हें रोका । इतने में भाजपा नेता ने होमगार्ड की रायफल चींन ली और बर्दी भी फाड दी । होमगार्ड पर हमला करने बाले भाजपा नेता ने अपना नाम अशोक भारती बताया है ।
इस मामले को लेकर जब जनमत एक्सप्रेस ने सीओ सिटी विजेन्द्र यादव से बात की तब उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है । वहीं जब जनमत एक्सप्रेस ने सवाल किया कि मामले की जांच कौन कर रहा है तब सीओ सिटी ने जबाब देते हुए कहा कि मामला इतना गंभीर नहीं है न ही इतना बडा है जो उच्च स्तरीय जाँच हो ।
तहरीर के अनुसार होमगार्ड शाकिब अली आज सुबह कोतवाली में संतरी की ड्यूटी कर रहा था । समय करीब 8:30 बजे दो लोग कोतवाली में आये तो होमगार्ड ने उन्हें रोका । इतने में भाजपा नेता ने होमगार्ड की रायफल चींन ली और बर्दी भी फाड दी । होमगार्ड पर हमला करने बाले भाजपा नेता ने अपना नाम अशोक भारती बताया है ।
इस मामले को लेकर जब जनमत एक्सप्रेस ने सीओ सिटी विजेन्द्र यादव से बात की तब उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है । वहीं जब जनमत एक्सप्रेस ने सवाल किया कि मामले की जांच कौन कर रहा है तब सीओ सिटी ने जबाब देते हुए कहा कि मामला इतना गंभीर नहीं है न ही इतना बडा है जो उच्च स्तरीय जाँच हो ।
टिप्पणियाँ