लोकसभा में मुस्लमानों के वकील बने सांसद धर्मेन्द्र : आबिद रज़ा
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रज़ा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि लोकसभा मे तीन तलाक के कानून पर छिड़ी बहस पर बदायूँ के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मुसलमानों के हित में बहुत मजबूत वकालत की है । यह देश की दूसरी आबादी (20 करोड़) से जुड़ा मामला था ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के रूप मे सबसे बड़े दल कांग्रेस पार्टी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कमजोर वकालत की । वहीं सपा के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने केवल 5 मिनट मे बहुत मजबूत वकालत करके सत्ता पक्ष (भाजपा) को घेरने की कोशिश की । इस तरह धर्मेन्द्र यादव जी लोक सभा मे मुस्लमानों की शरियत के मजबूत वकील बने । इससे पूरे देश के मुस्लमानों की नजरों मे सांसद धर्मेन्द्र यादव की अलग पहचान बनी है । इस वजह से देश के हर कोने से खास तौर से मुस्लिम महिलायें और पुरूष धर्मेन्द्र यादव को दिल की गहराईयों से धन्यवाद कह रहे हैं ।
("मैं भी सांसद धर्मेन्द्र यादव जी को लोक सभा मे 'तीन तलाक पर कानून' की बहस पर मुबारकबाद देता हूँ" : आबिद रजा )
उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के रूप मे सबसे बड़े दल कांग्रेस पार्टी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कमजोर वकालत की । वहीं सपा के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने केवल 5 मिनट मे बहुत मजबूत वकालत करके सत्ता पक्ष (भाजपा) को घेरने की कोशिश की । इस तरह धर्मेन्द्र यादव जी लोक सभा मे मुस्लमानों की शरियत के मजबूत वकील बने । इससे पूरे देश के मुस्लमानों की नजरों मे सांसद धर्मेन्द्र यादव की अलग पहचान बनी है । इस वजह से देश के हर कोने से खास तौर से मुस्लिम महिलायें और पुरूष धर्मेन्द्र यादव को दिल की गहराईयों से धन्यवाद कह रहे हैं ।
("मैं भी सांसद धर्मेन्द्र यादव जी को लोक सभा मे 'तीन तलाक पर कानून' की बहस पर मुबारकबाद देता हूँ" : आबिद रजा )
टिप्पणियाँ