बदायूँ में अब वार्ड 29 की जनता विकास से दूर
बदायूँ जनमत । नगर पालिका परिषद बदायूँ के वार्ड संख्या 29 के मोहल्ला मौलवी टोला जामा मस्जिद की हालत बेहद खराब है। वार्डवासियों ने चेयरमैन सहित सभासद पर भी गम्भीर आरोप लगाये हैं ।
लोगों का कहना है कि वार्ड में नाले चोक है तो कई नल भी ख़राब पड़े हुए है । वहीं कई गलियों में नगर पालिका की ओर से लगने बाली लाइटें भी नहीं लगी हुई हैं।
वार्ड वासियो का कहना है कि वार्ड में गन्दगी, नगर पालिका की खम्बे बाली लाइटें और नलों की खराबी को लेकर सभासद बिलकुल भी सक्रिय नहीं है।
बताते चले कि बदायूँ नगर पालिका परिषद में सबसे ज़्यादा मतों से सभासद फ़िरोज़ खान उर्फ़ पम्मी को जनता ने चुनकर भेजा है लेकिन अब उसी वार्ड की जनता विकास से कोसों दूर पडी है ।
लोगों का कहना है कि वार्ड में नाले चोक है तो कई नल भी ख़राब पड़े हुए है । वहीं कई गलियों में नगर पालिका की ओर से लगने बाली लाइटें भी नहीं लगी हुई हैं।
वार्ड वासियो का कहना है कि वार्ड में गन्दगी, नगर पालिका की खम्बे बाली लाइटें और नलों की खराबी को लेकर सभासद बिलकुल भी सक्रिय नहीं है।
बताते चले कि बदायूँ नगर पालिका परिषद में सबसे ज़्यादा मतों से सभासद फ़िरोज़ खान उर्फ़ पम्मी को जनता ने चुनकर भेजा है लेकिन अब उसी वार्ड की जनता विकास से कोसों दूर पडी है ।
टिप्पणियाँ