बीकॉम के छात्र की बदायूँ में डीजे पर डांस करते समय मौत
रामपुर जनमत । बदायूं में अपनी मौसी के घर शादी में गए बीकाम के छात्र की डीजे पर डांस के दौरान मौत हो गई। जयमाला पर हुई छात्र की मौत से कोहराम मच गया। डाक्टरों ने कहा कि छात्र का हार्ट फेल हो जाने से मौत हुई है।
मोदी कालोनी निवासी सुभाष के पुत्र 18 वर्षीय सचिन ने पिछले वर्ष दयावती मोदी एकेडमी से इंटरमीडिएट पास किया था । वह अब अलीगढ़ के एक निजी यूनिवर्सिटी से बीकाम कर रहा था । सुभाष मोदी होटल के पूर्व प्रबंधक हैं और सपरिवार पुरानी मोदी कालोनी में रहते हैं। वह रविवार को परिवार सहित बदायूं शादी में गए थे। द्वारपाल होने के बाद दूल्हा जैसे ही मंच पर पहुंचा। डीजे पर डांस शुरू हो गया सचिन भी डीजे पर मस्त होकर डांस करने लगा। तभी वह चकराकर डीजे फ्लोर पर गिर गया और अपने दिल को पकड़ लिया। डीजे बंद कराकर दोस्त और रिश्तेदार सचिन को लेकर डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। लेकिन, डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। सचिन की मौत से शादी के घर में मातम पसर गया । दयावती मोदी एकेडमी की प्रधानाचार्य डा. सुमन तोमर, आशुतोष सक्सेना, पीयूष, अमित मेहरोत्र, अनुराग और नदीम आदि सचिन के घर पहुंचे और दुखी परिवार को सांत्वना दी ।
मोदी कालोनी निवासी सुभाष के पुत्र 18 वर्षीय सचिन ने पिछले वर्ष दयावती मोदी एकेडमी से इंटरमीडिएट पास किया था । वह अब अलीगढ़ के एक निजी यूनिवर्सिटी से बीकाम कर रहा था । सुभाष मोदी होटल के पूर्व प्रबंधक हैं और सपरिवार पुरानी मोदी कालोनी में रहते हैं। वह रविवार को परिवार सहित बदायूं शादी में गए थे। द्वारपाल होने के बाद दूल्हा जैसे ही मंच पर पहुंचा। डीजे पर डांस शुरू हो गया सचिन भी डीजे पर मस्त होकर डांस करने लगा। तभी वह चकराकर डीजे फ्लोर पर गिर गया और अपने दिल को पकड़ लिया। डीजे बंद कराकर दोस्त और रिश्तेदार सचिन को लेकर डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। लेकिन, डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। सचिन की मौत से शादी के घर में मातम पसर गया । दयावती मोदी एकेडमी की प्रधानाचार्य डा. सुमन तोमर, आशुतोष सक्सेना, पीयूष, अमित मेहरोत्र, अनुराग और नदीम आदि सचिन के घर पहुंचे और दुखी परिवार को सांत्वना दी ।
मृतक सचिन का फाईल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ