अपने बुरे वक्त में काँग्रेस ने बाँटी घड़ीयाँ वो भी दे गईं धोका
एस०शाहिद अली ! उत्तर प्रदेश और केन्द्र में बुरे वक्त का सामना कर रही काँग्रेस पार्टी अपनी ज़मीन को तलाशने में कोई कोर कसर वाकी नहीं रख रही है । इसी क्रम में 2019 के लोकसभा चुनाव को निशाना बनाकर बदायूँ काँग्रेस कमेटी ने आज शुक्रवार को घड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया । काँग्रेस की बदायूँ जिला ईकाई को जनपद की सभी 6 विधानसभाओं से अपने सक्रिय सौ सौ कार्यकर्ताओं को सॉल और घड़ी देकर सम्मानित करना था ।
कार्यक्रम का आयोजन गाँधी ग्राउंड में हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बदायूँ लोकसभा से पाँच बार सांसद रह चुके सलीम इक़बाल शेरवानी रहे । कार्यक्रम सफलता के शिखर पर पहुँचने ही बाला था कि जब 117 दातागंज विधानसभा के सौ सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का समय आया तो घड़ीयाँ ही खत्म हो गईं और दातागंज के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता मायूस रह गए । ऐसे में काँग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हुई । वहीं कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें खाने के पैकेट भी नसीब नहीं हुए । हालांकि बाद में काँग्रेस के प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह द्वारा मंच से यह घोषणा कर दी गई कि जिन लोगों को घड़ीयाँ नहीं मिल सकीं हैं उनकी घड़ीयाँ उनके पास पहुँचा दी जायेंगी ।
कार्यक्रम का आयोजन गाँधी ग्राउंड में हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बदायूँ लोकसभा से पाँच बार सांसद रह चुके सलीम इक़बाल शेरवानी रहे । कार्यक्रम सफलता के शिखर पर पहुँचने ही बाला था कि जब 117 दातागंज विधानसभा के सौ सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का समय आया तो घड़ीयाँ ही खत्म हो गईं और दातागंज के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता मायूस रह गए । ऐसे में काँग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हुई । वहीं कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें खाने के पैकेट भी नसीब नहीं हुए । हालांकि बाद में काँग्रेस के प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह द्वारा मंच से यह घोषणा कर दी गई कि जिन लोगों को घड़ीयाँ नहीं मिल सकीं हैं उनकी घड़ीयाँ उनके पास पहुँचा दी जायेंगी ।
कार्यकर्ताओं को घड़ी और सॉल भेंट करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी : फोटो जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ