फ़कीर शब्द हटाने को मुख्यमंत्री से मिलेगी शाह अल्वी एसोसिएशन : हाजी याकूब
बदायूँ जनमत । बड़े सरकार हज़रत सुल्तानुल आरफीन की दरगाह के सामने स्थित एसएस लाॅन में शाह अल्वी एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसका आगाज़ अल्हाज हाफिज़ मोहम्मद फय्याज अली ने तिलावत ए कुरान पाक से किया ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अल्वी रहे तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हाजी डा॰याकूब अल्वी व जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने की । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शाह अल्वी समाज का जाति प्रमाण पत्र फकीर शब्द से जारी न होकर शाह अल्वी से जारी किया जाए जिसके लिए शाह अल्वी एसोसिएशन देश व प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी । प्रदेश अध्यक्ष हाजी याकूब अल्वी ने कहा कि शाह अल्वी एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष अरशद अल्वी ने कहा कि हमारे शाह अल्वी समाज को संगठित रहने की जरूरत है । नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अली अल्वी ने कहा कि हमारे संगठन से ज्यादा से ज्यादा तादाद में युवा पीढ़ी जुडे ताकि कोई भी सरकार हमारी बात दमदारी से सुने । अंत में जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर मोहम्मद शीराज़ अल्वी, अख्तर अल्वी, मेहंदी हसन अल्वी, फिरोज अल्वी, गुड्डू अल्वी, वाहिद अल्वी उपस्थित रहे ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अल्वी रहे तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हाजी डा॰याकूब अल्वी व जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने की । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शाह अल्वी समाज का जाति प्रमाण पत्र फकीर शब्द से जारी न होकर शाह अल्वी से जारी किया जाए जिसके लिए शाह अल्वी एसोसिएशन देश व प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी । प्रदेश अध्यक्ष हाजी याकूब अल्वी ने कहा कि शाह अल्वी एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष अरशद अल्वी ने कहा कि हमारे शाह अल्वी समाज को संगठित रहने की जरूरत है । नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अली अल्वी ने कहा कि हमारे संगठन से ज्यादा से ज्यादा तादाद में युवा पीढ़ी जुडे ताकि कोई भी सरकार हमारी बात दमदारी से सुने । अंत में जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर मोहम्मद शीराज़ अल्वी, अख्तर अल्वी, मेहंदी हसन अल्वी, फिरोज अल्वी, गुड्डू अल्वी, वाहिद अल्वी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ