बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हो रहे नवागत एसएसपी
बदायूँ जनमत । नवागत एसएसपी अशोक कुमार का अंदाज इन दिनों सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ हझ । चार्ज सभांलने के तीन दिनों में दो बार रात्रि में किया औचक निरीक्षण कर चुके हैं । पहला निरिक्षण शहर कोतवाली और थाना सिविल का रहा तो वहीं बीती रात थाना वजीरगंज और थाना बिसौली में दूसरा औचक निरीक्षण था ।
थाना फैजगंज बेहटा थाना प्रभारी जो निरीक्षण के समय अपने अपने थाना हाजा पर मौजूद थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया। जिसमें साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया । थाने पर खडें माल मुकदमाती वाहनों आदि को तरतीप से खडा करने एवं साफ साफाई पर विशेष ध्यान हेतु थाना प्रभारीयों को कडें निर्देश दिये गये। थाने पर बने सरकारी आवासो का भी निरीक्षण किया गया, वहीं थाने पर लगे सीसीटीवी केमरो को भी चैक किया गया जो कार्यगत पाये गये । पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने हेतु निर्देशित किया । एसएसपी अशोक कुमार ने सम्प्रदायिक स्थानों को चिन्हित कर उन पर नियमानुसार ड्यूटी लगाये एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु निर्देशित किया ।समस्त क्षेत्रो मे कड़ी द्रुष्टी बनाये जीससे क्षेत्र में विवादित स्थानों में भी भर्मण करे स्वम जाकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी बरतने को निर्देशित किया गया तथा शराब बनाने व वितरण करने वालों के विरुद्ध दण्डानात्मक विधिक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए उपरोक्त थानों के निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों को देखा गया। जिनके रख रखाव हेतु हेड मोहर्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा भी कडें आदेश दिये कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रजिस्टर पूर्ण होना चाहिये। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
थाना फैजगंज बेहटा थाना प्रभारी जो निरीक्षण के समय अपने अपने थाना हाजा पर मौजूद थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया। जिसमें साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया । थाने पर खडें माल मुकदमाती वाहनों आदि को तरतीप से खडा करने एवं साफ साफाई पर विशेष ध्यान हेतु थाना प्रभारीयों को कडें निर्देश दिये गये। थाने पर बने सरकारी आवासो का भी निरीक्षण किया गया, वहीं थाने पर लगे सीसीटीवी केमरो को भी चैक किया गया जो कार्यगत पाये गये । पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने हेतु निर्देशित किया । एसएसपी अशोक कुमार ने सम्प्रदायिक स्थानों को चिन्हित कर उन पर नियमानुसार ड्यूटी लगाये एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु निर्देशित किया ।समस्त क्षेत्रो मे कड़ी द्रुष्टी बनाये जीससे क्षेत्र में विवादित स्थानों में भी भर्मण करे स्वम जाकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी बरतने को निर्देशित किया गया तथा शराब बनाने व वितरण करने वालों के विरुद्ध दण्डानात्मक विधिक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए उपरोक्त थानों के निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों को देखा गया। जिनके रख रखाव हेतु हेड मोहर्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा भी कडें आदेश दिये कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रजिस्टर पूर्ण होना चाहिये। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ